Project Rahat
Fire – Helping the poor households in rural and semi-urban areas whose homes, households, cereals are destroyed in the fire by arranging cereals, clothes, tarpaulins, utensils, etc. to start a new life.
Flood – Helping the villagers of flood-affected rural areas near river Ganga by arranging food etc., where flooding in their houses make the villagers face difficulty in procuring food items.
प्रोजेक्ट राहत
अग्निकाण्ड - ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के वे गरीब परिवार जिनके घर, गृहस्थी, अनाज सब कुछ अग्निकाण्ड में बर्बाद हो जाते है उनको नई जिन्दगी शुरू करने में सहायता के लिये अनाज, कपड़े तिरपाल, बर्तन आदि की व्यवस्था कर सहायता करते हैं।
बाढ़ - गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र जहां घरों में पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने भोजन की कठिनाई आ जाती है उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था कर सहायता करते है।