Project Saraswati
Promising children belonging to poor homes who are unable to pursue studies due to lack of funds are supported by arranging for their tuition fees and books.
Digital Boards are presented in schools to promote digital education in rural Junior Schools to help children by provisioning for their higher technical education.
प्रोजेक्ट
सरस्वती
गरीब घर के होनहार बच्चे जो धनाभाव के कारण पढ़ नहीं पाते उनकी उज्जवल भविष्य के लिये फीस व पुस्तक की व्यवस्था कर सहयोग किया जाता है।
ग्रामीण क्षेत्र के जूनियर विद्यालयों में डिजीटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु डिजीटल बोर्ड विद्यालयों को भेंट कर बच्चों को उच्च तकनीकी द्वारा शिक्षा की व्यवस्था में सहायता की जाती है।